Prayagraj News : कांग्रेस कमेटी द्वारा जरूरतमंदों को भोजन तथा राहत सामग्री वितरण का कार्य निरंतर जारी

संवाददाता राम जी विश्वकर्मा : कोविड-19 के कारण लगे लाक डाउन से रोज कमाने खाने वाले गरीबों एवं असहायों के बीच भुखमरी उत्पन्न हुई तो इससे कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्षा माननीय सोनिया गांधी जी का आहत हृदय आवश्यक कदम उठाया और इसी परिपेक्ष में राष्ट्रीय महासचिव माननीया प्रियंका गांधी जी के निर्देशन व प्रदेश अध्यक्ष माननीय अजय कुमार लल्लू जी के देखरेख तथा माननीय बाजीराव खंडे जी सचिव एआईसीसी व माननीय सुशील पासी जी सचिव पीसीसी तथा प्रभारी के सुझाव से भूख से प्रभावित जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराने के लिए अनेक उपायों के साथ सांझी रसोई की भी व्यवस्था कराई गई।
इसी कड़ी में झूंसी वारसी मार्केट मैं राम किशुन सिंह पटेल जिला अध्यक्ष प्रयागराज गंगा पार के नेतृत्व व कार्यकर्ताओं के सहयोग से संचालित सांझी रसोई के छठवें दिन दोपहर में तहरी व शाम को पूरी सब्जी की व्यवस्था करा के जरूरतमंदों को देकर पार्टी के उद्देश्य को पूरा करने में योगदान किया गया ।इस योगदान में श्री रईस अहमद एडवोकेट श्री नसीम हाशमी श्री इश्तियाक अहमद श्री राम जी विश्वकर्मा श्री कैफवारसी कुमारी गीता पासी नाजिम अली अहमद उल्लाह रिंकू तिवारी मोहम्मद अहमद कामरान खान आदि का विशेष सहयोग रहा।