Breaking Newsउतरप्रदेशकरियर & जॉबकानपुर नगर
योग्यता को ताक पर रखकर छत्रपति शाहू जी महाराज विश्विद्यालय, कानपुर में हुई असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती

आशीष कुमार । छत्रपति शाहू जी महाराज विश्विद्यालय, कानपुर के शिक्षा संकाय में असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए 10 व 11 सितंबर 2020 को इंटरव्यू , जिसमें कुछ अभ्यर्थियों के पास बी.एड़., एम.एड़., एम.फिल. नेट, व पी-एच. डी. की योग्यता के साथ 35-40 शोधपत्र व संबंधित विषय की पुस्तकें भी प्रकाशित थीं, इसके साथ 50-60 सेमिनार प्रमाण पत्र तथा 10-12 वर्ष का शिक्षण अनुभव भी था
इन सबको दरकिनार कर माननीय कुलपति महोदया प्रोफेसर नीलमा गुप्ता ने मात्र बी.एड़.,एम.एड़. व पी.एच.डी( प्राइवेट यूनिवर्सिटी से) को उन सब अभ्यर्थियों से योग्य मान कर नियुक्ति कर लिया है। यह अभ्यर्थी तनुजा भट्ट हैं,जो प्राइवेट यूनिवर्सिटी से पी-एच.डी. हैं। इनका चयन सामान्य वर्ग में हुआ है। जोकि बरेली यूनिवर्सिटी के वित्त अधिकारी की पत्नी भी बताया जा रहा है।



