धौलपुर न्यूज़ निर्दलीयों के भरोसे सभापति का टिकट

संवाददाता अंशुल सोनी : धौलपुर नगर परिषद में किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिलने के बाद वैसे ही पूरा दारोमदार निर्दलीयों के भरोसे टिका है वहीं अब दोनों ही पार्टियों के मध्य जातिगत पेच फस गया है जिसको साधने में दोनों ही पार्टियां जुटी हुई है निर्दलीयों की संख्या अधिक होने के कारण तथा बोर्ड बनाने में उनका सहयोग जरूरी होने के कारण वे दोनों दलों को छका रहे हैं और दोनों ही दलों को उनकी बात मानने को मजबूर होना पड़ रहा है दोनों दल 22 – 22 सीट पर आए हैं ऐसे में बोर्ड बनाने के लिए निर्दलीयों का सहारा जरूरी है क्योंकि सभापति का पद सामान्य महिला के लिए आरक्षित है।
इसलिए कई पार्षद भी सामान्य महिला को बैठाने की बात कर रहे हैं चर्चा यह भी है कि निर्दलीयों ने तो यहां तक कह दिया है कि अगर एक दल ने संतुष्ट नहीं किया तो वे दूसरे दल में शामिल हो सकते हैं ऐसे में दोनों दल अपने अपने जीते हुए प्रत्याशियों को लेकर साथ घूम रहे हैं धौलपुर में 60 सीटों में से 22 भाजपा 22 कांग्रेस एक बसपा तथा 15 निर्दलीय पार्षद चुनकर आए हैं