आशीष कुमार । सभी छात्र छात्राओं को सूचित किया जा रहा है कि, आगामी 7 सितम्बर से सी.बी.एस.ई. रजिस्ट्रेशन व परीक्षा फार्म भरे जायेंगे।
नर्सरी से 12वीं तक का छात्रों और शिक्षकों का डाटा अपलोड होना है।
नर्सरी से 12वीं तक के सभी बच्चों के आधार कार्ड अपलोड होंगे।
कक्षा 9 से 12वीं तक के सभी छात्रों की फीस 10 सितंबर तथा नर्सरी से 8वीं तक के छात्रों की फीस 30 सितम्बर तक जमा होनी है। अन्यथा छात्र सी.बी.एस.ई. रजिस्ट्रेशन व बोर्ड परीक्षा से वंचित हो सकते है।
कोई भी नया एडमिशन बिना किसी टी.सी. और पिछले स्कूल की फीस रसीद प्रस्तुत किये बिना कोई भी स्कूल प्रवेश नहीं लेंगे
सी.बी.एस.ई. ने सभी स्कूलों को बोर्ड परीक्षाओं एवं अन्य कक्षाओं के विद्यार्थियों की सूची भेजने के निर्देष दिये है। एलओसी (लिस्ट ऑफ कंडीडेट) व ओएएसआईएस (आनलाइन एफिलिएटेड स्कूल इनफाॅमेंशन सिस्टम) और बोर्ड पंजीयन की तिथियाॅ भी जारी कर दी गई है। सी.बी.एस.ई. ने 9 वीं व 11वीं के रजिस्ट्रेशन और 10वीं व 12वीं के बोर्ड परीक्षाओं की सूची अपलोड करने की तिथि सात सितम्बर से निर्धारित की है।
इस बावत इटावा सी.बी.एस.ई. स्कूल एसोसिएशन की आनलाइन बैठक सम्पन्न हुई। मीटिंग के सापेक्ष एसोसिएशन द्वारा बताया गया कि सी.बी.एस.ई. की 10 वीं और 12वीं की परीक्षा के आवेदन पत्र 7 सितम्बर से भरे जाएंगे। सी.बी.एस.ई. बोर्ड ने इस बारे में देश के सभी स्कूलों को सूचित कर दिया है। आवेदन पत्र भरने का मौका 15 अक्टूबर तक ही है। उसके बाद छात्र 31 अक्टूबर तक लेट फीस के साथ ही आवेदन कर सकेंगे। अब स्कूलों को छात्रों का डाटा तैयार करना है लेकिन फीस जमा न होने के कारण स्कूलों के पास इस वर्ष के छात्रों का डाटा तैयार नहीं है। इटावा सी.बी.एस.ई. स्कूल एसोसिएषन ने 9 से 12वीं तक के सभी छात्रों के अभिभावकों से अपनी फीस 10 सितम्बर तक तथा नर्सरी से 8वीं तक के छात्रों की फीस 30 सितम्बर तक जमा करने को कहा है। जिससे उनका सी.बी.एस.ई. बोर्ड परीक्षा फार्म भरा जा सकें अन्यथा छात्र सी.बी.एस.ई बोर्ड परीक्षा से वंचित हो सकते हैं। एसोसिएशन द्वारा बताया गया कि कोई भी नया एडमिशन बिना टी.सी. और पिछले स्कूल की फीस रसीद दिये बिना कोई स्कूल प्रवेष नहीं लेंगे
इटावा सी.बी.एस.ई. स्कूल एसोसिएशन ने बताया कि सी.बी.एस.ई. ने डाटा कैप्चर फाॅर्मेट ओएसिस भी जारी कर दिया है। इसमें इस साल कक्षा नर्सरी से 12वीं तक के विवरण अपलोड किए जाने है। अतः एसोसिएशन द्वारा अनुरोध किया गया कि सभी अभिभावक अपने बच्चों का विवरण विद्यालय में जल्द जमा करा दें। कक्षा 9वीं से कक्षा 12वीं तक के छात्र 10 सितम्बर तक और नर्सरी से आठवीं कक्षा के छात्र 30 सितम्बर तक फीस जमा कर दें। सी.बी.एस.ई. ने स्कूलों से कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों की एलओसी व बोर्ड पंजीयन का डाटा फीस सहित चार नवम्बर तक देने को कहा है। स्कूलों को बोर्ड की फीस, प्रैक्टिल फीस व अपनी फीस के साथ यह जानकारी बोर्ड को देनी होगी। नर्सरी से आठवीं तक की जानकारी 15 अक्टूबर तक बोर्ड को भेजी जाएगी। इसलिए नर्सरी से कक्षा आठवीं तक जिन अभिभावकों ने बच्चों का एडमिशन नहीं कराया है वह करा लें। जिनके एडमिशन स्कूल में होंगे उनकी ही जानकारी अपलोड की जाएगी। सभी अभिभावक फीस जमा कर दाखिला सुनिश्चित करायें।
सी.बी.एस.ई. ने स्कूलों के लिए विषेश दिशा-निर्देश भी जारी किए है। इस के तहत आनलाइन क्लास, परीक्षा से लेकर अन्य काम होंगे। छात्रों को आनलाइन ही सभी दस्तावेज स्कूलों को भेजना होगा। आवेदन पत्र में माता, पिता, छात्र का नाम, जन्मतिथि की स्पेलिंग अच्छी तरह जांच कर भेजने को कहा गया है, क्योंकि गलती होने पर इसमें सुधार का मौका नहीं मिलेगा। इसमें सभी छात्रों का डाटा व कागजातों को एकत्र करना, सी.बी.एस.ई. की बेवसाइट पर डाटा फीडिंग, छात्रों के विवरणो की दोबारा जांच करना और अभिभावकों व छात्रों को भी तीन बार विवरणों की जांच कर हस्ताक्षर करना होता है। जिससे शून्य गलती को सुनिश्चित किया जाता है। कोरोना के कारण सामाजिक दूरी के नियम का पालन करना है। फार्म जांचने के लिए अभिभावकों, छात्रों को स्कूल जाना होगा। अतः सभी अभिभावकों व छात्रों को इसमें शीघ्रता बरतने का सुझाव दिया गया है।