Pratapgarh News: नियुक्ति पत्र प्राप्त कर रोजगार से जुड़े अभ्यर्थी सरकार रोजगार के लिए संकल्परत – सांसद

संवाददाता गुलाब चंद्र गौतम
प्रतापगढ़ आज नलकूप आपरेटर नियुक्ति पत्र का वितरण कार्यक्रम एन.आई.सी. में आयोजित किया गया। अवसर पर मुख्यातिथि प्रतापगढ के सांसद संगम लाल गुप्ता उपस्थित रहे। सदरविधायक राजकुमार पाल की भी गणमान्य उपस्थिति रही। प्रदेश सरकार की यना सभी विभागों के रिक्त पदों में भर्ती कर रोजगार के अवसर युवाओं को उपलब्ध करा रही है।
आज नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में सांसद संगम लाल गुप्ता ने कहा कि केन्द्र और प्रदेश की सरकार मा. प्रधानमंत्री जी व मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में चहुमुखी अभियान का संचालन किया जा रहा है, सरकारी नौकरियों में सीमित स्थान है जिसके साथ सरकार अनेकों लाभकारी योजनाएं संचालित कर रही है जिसका सभी सजग युवा लाभ प्राप्त कर रहे हैं। सभी नवनियुक्त नलकूप आपरेटरो को सदर विधायक एवं सांसद ने शुभकामनाएं दी और उन्हें उन्हें निष्ठा और ईमानदारी से कार्य करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर सम्बंधित विभागीय अधिकारी, नवनियुक्त आपरेटरो के शुभचिंतक सहित आवश्यक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।