Breaking News

हाथरस कांड मे मनीषा को इंसाफ दिलाने के लिए निकाली कैडल मार्च

संवाददाता राजेन्द्र कुमार। वैशाली महुँआ-उत्तर प्रदेश के हाथरस मे हूए मनीषा बाल्मीकि रेप हत्याकांड मे दोषियों को फांसी दिलाने और मृतिका को न्याय दिलाने की मांग को लेकर महुँआ मे गुरूवार की शाम कैडल मार्च निकाली गई।इस मार्ग के जरिए हाथरस कांड की घोर भत्सर्ना की गई और कहा गया कि यह मानवीय कुकृत्य अपराध है।

Vaishali News

जिसे समाज और राष्ट कभी माफ नही कर सकता।यहां पिटु कुमार के नेतृत्व मे दर्जनों युवाओं ने हाथ मे बैनर के साथ कैडल मार्च यहां गांधी स्मारक से निकलकर पातेपुर रोड,समस्तीपुर रोड,गोला रोड,थाना रोड,देसरी रोड,मुजफ्फरपुर रोड सहित विभिन्न मार्गों का भ्रमण किया।उसके बाद यह मार्च गांधी चौक पर आकर सभा मे तब्दील हो गई।जहां युवाओं ने कहा कि हाथरस कांड पूरे देश को सिर झुका दिया है।इस कांड मे शामिल वहसियो को सख्त कारवाई सरकार करे।पिटु कुमार ने बताया कि हाथरस कांड से पूरा देश गमगीन है

 

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स