Etawah News : शोक सभा ब्यक्त करने पहुंचे बसपा महासचिव

आशीष कुमार इटावा: जसवंत नगर में ग्राम चक सलेमपुर में मोनी उर्फ रीता पुत्री कुंवर सिंह थाना जसवंत नगर जो सिलाई का काम सीखा करती थी ।आज दिनांक 28/09/2020 को एक शोक सभा आयोजित की गई जिस में बहुजन समाज पार्टी के पूर्व मंत्री ग्या चरण दिवाकर उत्तर प्रदेश सरकार कुशवाह राष्ट्रीय महासचिव समाज पार्टी मानी हेमंत प्रताप सिंह जी सेक्टर प्रभारी कानपुर मंडल बौद्ध प्रिय गौतम मुख्य सेक्टर प्रभारी नरेंद्र कुशवाहा जी मुख्य परिवार कानपुर बी पी सिंह सेक्टर प्रभारी कानपुर मान्य प्रदीप निगम सेक्टर सर्वाधिक कानपुर प्रवेंद्र शंकर बारी मुख्य प्रभारी कानपुर ने भाग लिया।
दुखी परिवार को सत्वना दी और आश्वासन दिलाया कि बहुजन समाज पार्टी अपने समाज के लिए हमेशा संघर्षरत है। यह मांग की पुलिस प्रशासन जल्द ही इस मामले की तह तक जाए और जो भी दोषी हो उनको कड़ी सजा दिलाएं इस केस में कोई भी डिलाई न वर्ती जाए।
माननीय सचिव ने दुखी परिवार को यह आश्वासन दिलाया कि इस केस की तह तक पहुंचा जाएगा अगर इस केस में किसी भी अधिकारी ने लापरवाही वर्ती हो तो उत्तर प्रदेश सरकार उसको कठोर दंड के साथ पेश आ ये।
माननीय आर एस कुशवाह जी ने प्रदेश सरकार को आडे हाथ लेते हुए कहा कि चाहेकेंद्र सरकार हो या उत्तर प्रदेश सरकार को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देती है पर उत्तर प्रदेश सरकार में बेटी ही सुरक्षित नहीं है ना ही महिला सुरक्षित है प्रशासन व प्रदेश सरकार हर तरफ से फेल है। उन ने कहा कि इस केस में कुछ भी नहीं है प्रशासन चाहे तो दूध का दूध पानी का पानी हो सकता है।उन्होंने यह भी कहा कि किसी निर्दोष को ना फसाया जाये जो भी दोषी हो उसे कड़ी से कड़ी सजा दी जाए।