
जनवाद टाइम्स : बॉलीवुड के महान कलाकार ऋषि कपूर ने फिल्म जगत में अपनी कला के माध्यम से को जो अनुपम छवि हमारे सामने प्रस्तुत की और फिल्म जगत में एक नए मुकाम को हासिल किया वह बहुत ही अविस्मरणीय है। उसकी भरपाई करना मुश्किल ही नहीं बल्कि फिल्म जगत और हमारे लिए नामुमकिन भी है । ऋषि कपूर जी ने फिल्म जगत मैं मेरा नाम जोकर, यादों की बारात, बॉबी ,लैला मजनू ,प्रेम रोग, दीवाना ,मेंटो जैसी फिल्मों में अपने कला का जो अविरल, अद्भुत छवि हमारे लिए छोड़ी है वह आने वाली पीढ़ियों के लिए एक ऐसी यादगार का विषय है जिसकी कल्पना हम किसी अन्य दूसरे कलाकार से नहीं कर सकते।
30 अप्रैल सुबह 8:45 के बाद उनके दिवंगत होने की सूचना सदी के महान कलाकार अमिताभ बच्चन के द्वारा जब सोशल मीडिया पर दी गई तो पूरा फिल्म जगत सहित उनके चाहने वालों में एक अविस्मरणीय शोक की लहर दौड़ सी गई। उनके हंसते हुए रोमांटिक चेहरे की यादें हर किसी के दिल और दिमाग के सामने एक ऐसा दृश्य प्रस्तुत कर रहा था जैसे कि ऋषि कपूर जी अभी इस दुनिया से चले जाना एक सपने के जैसे जैसा था। लेकिन सच्चाई को सब ने स्वीकार किया। ऋषि कपूर ने फिल्म जगत के साथ साथ सामान्य जीवन में जो जिया उसको लेकर सभी लोग उसकी सराहना कर रहें हैं । आज उनका पूरा परिवार उनकी पत्नी नीतू सिंह पुत्री रिद्धिमा और बेटा रणबीर कपूर सहित उनके जाने के बाद स्तब्ध है।
भारत की महान गायिका लता मंगेशकर जी ने अपने ट्विटर के माध्यम से लिखा कि :
“ऋषि जी आप बहुत याद याद आ रहे हो और हमेशा याद आते रहोगे। ऐसा सोचना पागलपन सा लगेगा मगर काश ऐसा हो सके कि जैसे आप कर्ज़ फिल्म में वापस आए थे वैसे असल जिंदगी में वापस आएंगे तो कितना अच्छा हो । “