संवाददाता: राजेन्द्र कुमार
राजापाकर / वैशाली
प्रखंड स्तरीय TLM 3.0 मेला का आयोजन शनिवार को पीएम श्री मध्य विद्यालय राजापाकर के परिसर में किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी सह प्रभारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सूर्य प्रताप सिंह द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।

इस शैक्षणिक मेले में प्रखंड के 13 सीआरसी से चयनित अनेक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। मेले के अंतर्गत हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू, गणित एवं पर्यावरण विज्ञान विषयों से एक-एक प्रतिभागी का चयन किया गया। सभी विषयों में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को विजेता घोषित किया गया, जो आगामी जिला स्तरीय कार्यक्रम में भाग लेंगे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता सीआरसी समन्वयक सह प्रधानाध्यापक प्रभात कुमार चौधरी ने की, जबकि मंच संचालन मोहम्मद इफ्तिखार अहमद द्वारा किया गया।
निर्णायक मंडली में प्रधानाध्यापक मीनू कुमारी, सरबजीत कुमार, सतीश कुमार एवं मोहम्मद कमरे आलम ने अहम भूमिका निभाई।
मेले के समापन पर विजेता छात्र-छात्राओं को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही बेहतर प्रदर्शन करने वाले अन्य प्रतिभागियों को भी प्रोत्साहित किया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षक सुरेश शाह, संजय कुमार, रुपेश कुमार, राजीव कुमार, धर्मेंद्र कुमार एवं कुमारी सुमन का सराहनीय सहयोग रहा। वहीं बीआरसी के लेखपाल राजेश कुमार नोडल पदाधिकारी के रूप में उपस्थित रहे।