Breaking News
जनपद प्रतापगढ़ में बहुजन मुक्ति पार्टी के द्वारा प्रतापगढ़ जिले में उत्तर भारत के पेरियार मा0 ललई सिंह यादव जी की जयंती

संवाददाता गुलाब चंद्र गौतम । जनपद प्रतापगढ़ में बहुजन मुक्ति पार्टी के द्वारा प्रतापगढ़ जिले में उत्तर भारत के पेरियार मा0 ललई सिंह यादव जी की जयंती जिसमें मुख्यअतिथि के रूप में उपस्थिति डॉ माया शंकर कौशल (राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य बामसेफ) मा0 रमेश राव (प्रदेश सचिव- राष्ट्रीय मूलनिवासी कर्मचारी संघ), मा0 संतोष गौतम (जिला अध्यक्ष- बामसेफ प्रतापगढ़), मा0 हरिकेश सिंह यादव ( जिला अध्यक्ष- इंडियन लीगल प्रोफेशनल एसोसिएशन), मा0 विजय पाल (यूथ जिला अध्यक्ष-बहुजन मुक्ति पार्टी प्रतापगढ ), हरिकेश गौतम (जिला अध्यक्ष- बहुजन मुक्ति पार्टी प्रतापगढ )।इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

ललई सिंह यादव सच्चे देशभक्त, समाज सुधारक, अंधविश्वास और पाखंड वाद से निजात दिलाने में अहम भूमिका अदा करने वाले ,अर्जक संघ और शोषित समाज दल से जुडे महानायक थे।




