बाईक सवार लुटेरो ने पिस्टल का भय दिखाकर 1 लाख 30 हजार रूपये लुटे

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार : हाजीपुर वैशाली।पातेपुर के बलिगांव थाना क्षेत्र के चांदपूरा चौक स्थित एसबीआई के ग्राहक सेवा केन्द्र से बाईक सवार तीन की संख्या मे अपराधियों ने दिनदहाड़े लगभग डेढ लाख रूपये की लुट की घटना को अंजाम देकर आसानी से फरार हो गए।घटना की सूचना मिलते ही बलिगांव पुलिस, एसपी वैशाली एसपी वैशाली एवं महुँआ डीएसपी मौके पर पहुंच कर मामले की जांच की।मिली जानकारी के अनूसार सोमवार की दो पहर लगभग12बजे के करीब काले रंग के पल्सर बाइक पर सवार तीन की संख्या मे हथियार लहराते हूए अपराधियों ने थामा क्षेत्र के चांदपूरा चौक स्थित संचालक बलिगांव चांदपुरा गांव निवासी अजीत कुमार के एसबीआई ग्राहक सेवा केन्द्र पर पहुंचे तथा ग्राहक सेवा केन्द्र के काउंटर मे रखे1 लाख 30 हजार 4 सौ तीस रूपये लूट कर चलते बने।ग्राहक सेवा केन्द्र पर तैनात चौकीदार ने जब तक भागकर शोर मचाया तब तक अपराधी भागने मे सफल हो चुके थे।मौके पर जुटे लोगो ने घटना की जानकारी बलिगांव थाने की पुलिस एवं वैशाली एसपी को दिया सूचना मिलते ही बलिगांव थानाध्यक्ष छोटेलाल पटवारी, वैशाली एसपी कुमार मनीष, महुँआ एसडीपीओ पुनम केसरी, अभियान एसपी कुमार आलोक मौके पर पहुंच कर मामले की तहकीकात की।
स्थानीय लोगो के अनूसार थाना से महज एक किलोमीटर की दूरी पर स्थित इतनी बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया गया।इस संबंध मे बलिगांव थानाध्यक्ष छोटेलाल पटवारी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है वही अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा।वही दिन दहाड़े घटित घटना से लोगो मे दहशत का माहौल बना हूआ है।