संवाददाता सुशील चंद्र । बाह आगरा स्टेट हाइवे पर आगरा की ओर से आ रहे दो सगे भाई बाइक सवार और एक साइकिल सवार में आमने-सामने भिड़ंत हो गई जिससे तीनो लोग घायल हो गए।घायलों को राहगीरों की मदद से परिजनों ने सीएचसी बाह में एडमिट कराया।

बता दें कि शमशाबाद निवासी दो सगे भाई अपनी बहन कुसुम के घर जरार आ रहे थे वहीं दूसरी ओर पडकौली निवासी साइकिल सवार पंचम सिंह उम्र लगभग 50 वर्ष साइकिल से बाजार आ रहे थे ।रास्ते में स्टेट हाइवे पर होलीपुरा मोड़ के पास मोटरसाइकिल सवार और साइकिल सवार की भिड़ंत हो गई जिसमें बाइक सवार सोनू और छोटू तथा साइकिल सवार पंचम सिंह घायल हो गए।
तीनों घायलों राहगीरों की सूचना पर घटना स्थल पर पहुंच गए और राहगीरों की मदद लेकर घायलों को इलाज के लिए बाह स्वास्थ्य केंद्र ले आए। मौके पर पहुँची पुलिस जानकारी जुटाने पहुँची।