संवाददाता सुशील चंद्र । मुखबिर की सूचना पर थानाध्यक्ष बसई अरेला शेर सिंह ने पुलिस कर्मियों के साथ स्याहीपुरा क्षेत्र में रेलवे लाइन के पास सजे हुए जुए के फड पर छापेमारी की।छापेमारी में मौके से दो ताश की गड्डी और 12,800 नगदी बरामद की। जुए का फड़ चोरी छिपे चल रहा था जिसके संचालन की सूचना पुलिस को मुखबिर से मिली थी।
पुलिस की कार्रवाई से जुआरियों में हड़कंप मच गया।पुलिस को देखकर जुआरी भागने लगे। आधा दर्जन से अधिक जुआरियों को पुलिस ने घर दबोचा जबकि कुछ भागने में सफल रहे।पकड़े गए जुआरियों को पुलिस ने कारवाई कर जेल भेज दिया।पकड़े गए अभियुक्तों में रामभरोसे, गिर्राज सिंह, अरामी निवासी पुरा जवाहर,संतोषी,गीताराम निवासी स्याहीपुरा, राजू निवासी कांकर खेड़ा हैं।इन दिनों स्थानीय पुलिस क्षेत्र में बढ़ रहे क्राइम को लेकर सख्ती बरत रही है।