Breaking Newsबिहार: बेतिया

BiharNews भारत की आजादी की लड़ाई में हम भूमिका निभाई थी, चंपारण में महात्मा गांधी के सत्याग्रह शुरुआत

संवाददाता मोहन सिंह पश्चिम चंपारण

चंपारण में महात्मा गांधी के सत्याग्रह ने भारत की आज़ादी की लड़ाई में अहम भूमिका निभाई थी. चंपारण सत्याग्रह ने अहिंसक राजनीति की शुरुआत की और गांधी जी को बापू और महात्मा के नाम से जाना जाने लगा।BiharNews We played a role in India's freedom struggle, Mahatma Gandhi's Satyagraha started in Champaran
चंपारण सत्याग्रह से जुड़ी कुछ खास बातें:
चंपारण सत्याग्रह की शुरुआत अप्रैल 1917 में हुई थी.
इस सत्याग्रह का मकसद नील की खेती में होने वाले शोषण को खत्म करना था।
इस सत्याग्रह में गांधी जी के साथ डॉ॰ राजेंद्र प्रसाद, डॉ॰ अनुग्रह नारायण सिंह, आचार्य कृपलानी, बृजकिशोर, महादेव देसाई, और नरहरि पारीख जैसे लोग भी शामिल हुए थे।इस सत्याग्रह के बाद तिनकठिया प्रथा खत्म हुई और किसानों को अवैध बकाया का मुआवज़ा मिला.
इस सत्याग्रह के बाद यूरोपीय बागान मालिकों ने चंपारण छोड़ दिया।

BiharNews We played a role in India's freedom struggle, Mahatma Gandhi's Satyagraha started in Champaran
चंपारण सत्याग्रह ने गांधी जी के प्रयोगों की शुरुआत की और उन्हें बापू और महात्मा के नाम से जाना जाने लगा।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स