Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News सफाई कर्मचारी कामगार यूनियन,(एक्टू) ने 5 सुत्री मांग को लेकर डीएम के यहां किया प्रदर्शन- धरना

संवाददाता मोहन सिंह

बेतिया/ पश्चिमी चंपारण।
भाकपा-माले केन्द्रीय कमिटी सदस्य सह सिकटा विधायक वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता बेतिया समाहरणालय गेट पर सफाई कर्मचारी कामगार यूनियन,(एक्टू) के आंदोलन में शामिल हुए, प्रदर्शनकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि पहले अटल बिहारी सरकार ने पेंशन को खत्म किया था, वही नितीश- भाजपा की डबल इंजन की सरकार ने नगर कर्मचारियों के स्थाई नोकरियों को खत्म कर दिया गया है।

BiharNews Safai Karamchari Kamgar Union (ACTU) staged a protest at DM's office regarding 5 point demands

आज भाजपा जदयू के विधायक- सांसद के सगे संबंधियों ने एनजीओ बना कर मजदूरों को सरेआम लूट रहे है, सरकार और जिलाधिकारी के नाक के निचे न मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी मिल रही है, न समय से मजदूरी मिल रही है, महिने में 5-10 दिन का मजदूरी काटे जाने की शिकायत मिल रही है। नगर निगम सफाई कर्मचारी- न्यूनतम मजदूरी के लिए सरकार और नौकरशाही के चक्की में पीस रहा है। सरकार और प्रशासन मजदूरों के सवालों का नहीं सुना तो अगामी विधानसभा सत्र में मजदूरों के सवाल।
भाकपा-माले नेता सुनील कुमार राव ने कहा कि आज जो सफाई कर्मचारियों के शोषण के खिलाफ आंदोलन सुरू हुआ है उसे आगे जारी रखना है आप के हक के लडाई में साथ है।

BiharNews Safai Karamchari Kamgar Union (ACTU) staged a protest at DM's office regarding 5 point demands
इंसाफ मंच जिला अध्यक्ष अखतर इमाम ने नगर निगम के कर्मचारी बेतिया में वर्षों से कार्यरत स्थायी/सेवा निवृत/संविदा सफाई / आउटसोर्स कर्मियों की लंबित 5 सूत्री मांगों की पूर्ति के आंदोलन के साथ है,
अंत में एक प्रतिनिधिमण्डल नें जिला अधिकारी से मिल कर लम्बित मॉग जो निम्न प्रकार है दिया गया।
आउटसोर्स के कार्यरत कर्मियों को बेतिया निगम के अन्य कर्मियों की भाँति 18,000/- (अठारह हजार) रूपया मासिक मजदूरी का भुगतान किया जाय छाया प्रति संलग्न।स्थायी कर्मचारी को वरीयता के आधार पर पद्यौन्नति का लाभ दिया जाय।

BiharNews Safai Karamchari Kamgar Union (ACTU) staged a protest at DM's office regarding 5 point demands
सरकारी आदेशानुसार एवं बेतिया बोर्ड की स्वीकृति के आधार पर सेवानिवृत कर्मचारियों को पेंशन एवं पारिवारिक पेंशन का भुगतान किया जाय
कार्य के दौरान मृत सभी कर्मियों के आश्रितों को अनुकम्पा पर नौकरी एवं (दस) लाख रूपया आर्थिक सहायता दी जाय। पर निगम में कार्यरत सभी कर्मचारियों की भविष्य निधि की कटौती राशि – अद्यतन किया जाय और इसकी जानकारी संबंधित कर्मचारियों की दी जाय।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स