BiharNews नहाने के क्रम में हरबोड़ा नदी में डूबने से चार बच्चों की हुई मौत, शव बरामद

संवाददाता मोहन सिंह
बेतिया/पश्चिम चंपारण।
बड़ी खबर बेतिया के नरकटियागंज से आ रही हैं जहां हरबोड़ा नदी में नहाने गए चार बच्चे हादसे का शिकार हो गए। चारों बच्चों का शव बरामद कर लिए गए हैं।उनकी पहचान आशिक, रिजवान , दिलशाद और इरसाद के रूप में हुई है।
अंचलाधिकारी, एसडीपीओ और थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन की निगरानी किया । यह तस्वीर नरकटियागंज नगर के गोपाला ब्रह्म स्थान स्थित हड़बोड़ा नदी की है। जहां गर्मी से राहत पाने के लिए नदी में नहाने गए चार बच्चे गहरे पानी में डूब गए। स्थानीय लोगों ने तत्काल बचाव की कोशिश की,लेकिन चारों बच्चों की मौत हो चुकी है।
घटना की सूचना मिलते ही अंचलाधिकारी, एसडीपीओ और थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे और एसडीआरएफ टीम को सूचना दिया गया है जिसके बाद खोजबीन युद्ध स्तर पर शुरू किया गया।
वही घटना की सूचना पर पहुंचे परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।