Breaking Newsबिहार: बेतिया

BiharNews पुलिस उप-महानिरीक्षक, चंपारण क्षेत्र बेतिया ने किया योगापट्टी थाना का निरीक्षण

संवाददाता मोहन सिंह

बेतिया/ पश्चिमी चंपारण।
17 सितंबर 25 को पुलिस उप महानिरीक्षक महोदय, चंपारण क्षेत्र बेतिया के द्वारा योगापट्टी थाना का निरीक्षण किया गया।

BiharNews Deputy Inspector General of Police, Champaran region Bettiah inspected Yogapatti police station.

इस दौरान मालखाना, सीसीटीएनएस, महिला हेल्प डेस्क, वायरलेस, थाना परिसर एवं आवासीय बैरक का विधिवत निरीक्षण किया गया। तत्पश्चात विभिन्न पंजी तथा अपराध निर्देशिका पार्ट-1, पार्ट-2, पार्ट-3, डकैती पंजी, लूट पंजी, गुंडा पंजी, एवं अन्य पंजियो में की गई प्रविष्टी का अवलोकन किया गया साथ ही बहुत दिनों से लंबित हत्या लूट डकैती से संबंधित कांडों का समीक्षा करते हुए उपरोक्त कांडों में त्वरित कार्रवाई करते हुए वारंट एवं कुर्की प्राप्त कर गिरफ्तारी कर निष्पादन करने हेतु दिशा निर्देश दिया गया।

BiharNews Deputy Inspector General of Police, Champaran region Bettiah inspected Yogapatti police station. निरीक्षण के दौरान अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-2 रजनीश कांत प्रियदर्शी, थानाध्यक्ष योगापट्टी थाना एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी / कर्मी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स