Breaking Newsबिहार: बेतिया

BiharNews पश्चिम चंपारण में 102 एंबुलेंस सेवा बनी मरीजों के लिए संजीवनी, जेन प्लस के ज़रिए संचालित सेवा पूरी तरह मुफ्त

संवाददाता मोहन सिंह

बेतिया/ पश्चिम चंपारण।
पश्चिम चंपारण राज्य स्वास्थ्य समिति के निर्देशानुसार जिले में 102 एंबुलेंस सेवा को और अधिक प्रभावशाली बनाने के लिए जेन प्लस कंपनी को संचालन की जिम्मेदारी दी गई है। कंपनी के एसीओ विकास वर्मा ने जानकारी दी कि यह एंबुलेंस सेवा मुख्य रूप से गर्भवती महिलाओं, नवजात शिशुओं, बुजुर्गों और सड़क दुर्घटना के शिकार लोगों को समय पर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने में अहम भूमिका निभा रही है।BiharNews 102 ambulance service becomes a lifesaver for patients in West Champaran, service operated by Gen Plus is completely free

जिले के प्रत्येक प्रखंड से लेकर जिला मुख्यालय तक मरीजों को एंबुलेंस की सुविधा मिल रही है। हाल ही में जेन प्लस द्वारा जिले को छह नई एंबुलेंस मुहैया कराई गई हैं, जिन्हें विभिन्न प्रखंडों में तैनात किया गया है ताकि जरूरतमंदों को समय पर मदद मिल सके।BiharNews 102 ambulance service becomes a lifesaver for patients in West Champaran, service operated by Gen Plus is completely free

गौरतलब है कि यह सेवा पूरी तरह से मुफ्त है और मरीजों को किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं देना होता। यह पहल सरकार की ओर से स्वास्थ्य सेवाओं को सुलभ और सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स