Breaking Newsबिहार

Bihar News: प्रारूप निर्वाचक नामावली में छूटे हुए निर्वाचकों की सूची प्रकाशित

जिलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार ने किया घोषणा, मतदाता ईपीआईसी नंबर से देखें अपनी प्रविष्टि

संवाददाता – मोहन सिंह
बेतिया / पश्चिम चंपारण। – जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी पश्चिम चंपारण धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा वाद संख्या (सिविल) 640/2025 (एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स बनाम भारत निर्वाचन आयोग) में दिनांक 14 अगस्त 2025 को पारित अंतरिम आदेश के अनुपालन में विशेष व्यवस्था की गई है।

Bihar News: प्रारूप निर्वाचक नामावली में छूटे हुए निर्वाचकों की सूची प्रकाशित

इस आदेश के अनुसार उन सभी निर्वाचकों की सूची तैयार कर प्रकाशित कर दी गई है, जिनका नाम वर्ष 2025 की निर्वाचक नामावली (प्रारूप प्रकाशन से पूर्व) में सम्मिलित था, लेकिन 01 अगस्त 2025 को प्रकाशित प्रारूप निर्वाचक नामावली में नहीं पाया गया। सूची में प्रत्येक नाम के सामने कारण भी अंकित हैं – जैसे मृतक, स्थायी रूप से स्थानांतरित, अनुपस्थित अथवा द्विरुक्त प्रविष्टि।

Bihar News: प्रारूप निर्वाचक नामावली में छूटे हुए निर्वाचकों की सूची प्रकाशित

यह सूची जिला निर्वाचन पदाधिकारी, पश्चिम चंपारण की आधिकारिक वेबसाइट https://westchamparan.nic.in पर उपलब्ध है। साथ ही, निर्वाचकों की सुविधा हेतु इसे सभी प्रखंड कार्यालयों, पंचायत कार्यालयों, नगरीय स्थानीय निकायों के कार्यालयों तथा प्रत्येक मतदान केन्द्र पर भी प्रदर्शित कर दिया गया है।

जिन मतदाताओं का नाम प्रारूप निर्वाचक नामावली में शामिल नहीं है, वे अपने ईपीआईसी (EPIC) नंबर के माध्यम से सूची में अपनी प्रविष्टि और उससे संबंधित कारण की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने स्पष्ट किया कि यह पूरी प्रक्रिया पूर्णतः पारदर्शी है तथा प्रत्येक मतदाता को जानकारी प्राप्त करने और आपत्ति/दावा दर्ज करने का पूरा अवसर दिया जा रहा है। यदि कोई व्यक्ति अपनी प्रविष्टि या अन्य कारण से असंतुष्ट है, तो वह आधार कार्ड की प्रति संलग्न करते हुए अपना दावा प्रस्तुत कर सकता है।

जिलाधिकारी ने सभी पात्र निर्वाचकों से अपील की है कि वे सूची का अवलोकन करें और यदि आवश्यक हो तो निर्धारित समयावधि के भीतर दावा प्रस्तुत कर अपने मताधिकार को सुरक्षित करें।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स