Breaking Newsबिहार
Bihar News: फसल क्षतिपूर्ति की मांग को लेकर किसान संगठनों के कार्यकर्ता ओ ने दिया धरना।

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली/राजापाकर-अखिल भारतीय किसान महासभा ने यास तुफान के समय से लेकर अब तक क्ई अतिवृष्टि से बर्बाद फसलो के मुआवजा की मांग केन्द्र सरकार और राज्य सरकार से की है।किसान महासभा के राज्य अध्यक्ष विशेश्वर प्रसाद यादव ने बताया कि तुफान के समय भी अतिवृद्धि से दलहन, सब्जी, केला सहित तमाम फसलो की वयापक क्षति हूई और कभी भी मुंग के खेतो मे कमर भर पानी लगा है।मुऔग की फसल का और निचले जमीन मे लगे सब्जी की फसल100 फीसदी बर्बाद हो गये है।यादव ने भौतिक सत्यापन कर किसानों को फसल क्षति कि मुआवजा देने की मांग की है।साथ ही जिले की अनेक सड़कें बर्बाद हो गई।जल निकासी के तमाम मार्ग अवरुद्ध है।पुलिया की स्थिति खराब है।रंदाहा डिहवारणी स्थान चौक से बालाटार मवेशी अस्पताल जाने वाली सड़क का मरम्मत करने की मांग की है।
फोटो संलग्न