Bihar News: गंगा दशहरा पर गरीब रक्षक आर्मी का हूआ विस्तार।

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
सोनपुर/संगठन यदि संगठित नही है तो उसका अस्तित्व स्वरूप ही समाप्त हो जाता है।संगठन गठन मे कार्यकर्ता ओ का अहम योगदान है इसलिए संगठन को मजबूत बनाने मे जुट जाए और मिलकर कार्य करे तभी सफलता प्राप्त होगी।यह बात गरीब रक्षक आर्मी के संरक्षक विनोद सिह सम्राट ने रविवार के गंगा दशहरा के पावन अवसर पर संगठन के प्रथम विस्तार पर कही।इस दौरान संगठन के संयोजक सह अध्यक्ष प्रभात रंजन ने कार्यकर्ताओं से एकजुट होने की बात कही।वही सचिव रवि रंजन रिपु केदारनाथ सिह ने कहा कि संगठन को इस साल के अंत तक बिहार के कोने कोने मे पहुचाने का कार्य करे एवं अभी के परिपेक्ष मे वेक्सिनेशन, कोविड जांच,जागरूकता कार्यक्रम घर घर जाकर आमजन को उसके फायदे के बारे मे बताना है।एवं तीसरी लहर से बचने के सरकार के द्बारा जारी गाईड लाईन का पालन करने को लेकर लोगो से अपील करे।इस मौके पर संगठन के उपाध्यक्ष राजन सिह, कोषाअध्क्ष ने संगठन मे युवाओं की भूमिका पर प्रकाश डाला वही संगठन के महासचिव यशवंत कुमार, आईट सेल उपाध्यक्ष आकाश राज तो ब्लड बैक के अध्यक्ष के रूप मे अंकित सिह राजपूत, एवं सक्ष सचिव राजवीर सिह ने भी अपनी बात रखी।इससे पहले संगठन विस्तार के साक्षी मार्गदर्शक अधिवक्ता विश्वनाथ सिह,संजीत कुमार, बिपिन कुमार सिंह, राजीव सिह,अमित ओझा, भाजपा से आशुतोष कुमार, जयंत सिह,चंदन सिंह समेत क्ई वरिष्ठ और संगठन के सदस्य बने सभी ने नवनियुक्त अधिकारियों को बधाई दी।