Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News जॉब सीकर से जॉब क्रिएटर बनें युवा : जिलाधिकारी

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

राजकीय पोलिटेक्निक कॉलेज, बेतिया के प्रांगण में आज स्टार्टअप आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन जिलाधिकारी, दिनेश कुमार राय द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस अवसर प उप विकास आयुक्त, अनिल कुमार, महाप्रबंधक, जिला उद्योग केन्द्र, अनिल कुमार, प्राचार्य, राजकीय पोलिटेक्निक कॉलेज, श्री फजले सरवर आदि उपस्थित रहे।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि स्टार्टअप आउटरीच कार्यक्रम से युवा लाभान्वित हो, इसी उदेश्य से आज पोलिटेन्कि कॉलेज में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। उन्होंने छात्रो से कहा कि वर्तमान समय में स्टार्टअप की व्यवहार्यता बढ़ाने की आवश्यकता है। युवा अपने नवाचार को दुनिया के सामने लाएं। वे जॉब सीकर न बनकर जॉब क्रिएटर बनने पर बल दें। युवा अपने नये आईडिया और टेक्नोलॉजी से समाज को लाभान्वित करें।

उप विकास आयुक्त, अनिल कुमार द्वारा महत्वपूर्ण स्टार्टप के बारे में छात्रों को विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी। स्टार्टअप की सफलता की कहानी बताकर उप विकास आयुक्त द्वारा छात्रों को प्रोत्साहित किया गया। उनके द्वारा बताया गया कि नवाचार, नई तकनीक एवं नये विचार युवाओं में पनपते रहते हैं, इन्हीं विचारों को पटल पर लाने में उद्योग विभाग का यह एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है।Bihar News जॉब सीकर से जॉब क्रिएटर बनें युवा : जिलाधिकारी

कार्यक्रम में उपस्थित छात्रों से नये आईडिया आमंत्रित किया। कुल-80 छात्रों ने अपने आईडिया बताएं, जिसमें 05 बेहतर आईडिया देने वाले छात्र उत्सव कुमार, रौनक राज, गुड़िया कुमारी, धीरज कुमार और आशा कुमारी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

स्टार्टअप आउटरीच कार्यक्रम में स्टार्टअप सपोर्ट यूनिट, उद्योग विभाग, पटना के टीम मेंबर, पुष्कर पराग एवं महाप्रबंधक, जिला उद्योग केन्द्र, पश्चिम चम्पारण, अनिल कुमार द्वारा बिहार स्टार्टअप नीति 2022 के बारे मे उपस्थित छात्र-छात्राओं को ंविस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी तथा उनका उत्साहवर्धन किया गया।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स