Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News सोशल मीडिया पर कट्टा एवं छोटा गन के साथ वायरल करने वाला युवक गिरफ्तार

संवाददाता मोहन सिंह। बेतिया

कुछ दिन पूर्व शिकारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सोशल मीडिया पर एक युवक का हाथ में छोटा गन एवं कट्टा लेकर हुए वायरल फोटो की शिकारपुर पुलिस में भारी मशक्कत एवं तकनीकी जांच के आधार पर युवक की पहचान करते हुए गिरफ्तार कर लिया है और वायरल हुए कट्टा व छोटा गन के साथ-साथ एक जिंदा कारतूस तथा भरा हुआ 12 बोर की दो गोली भी बरामद किया है ।

Bihar News: Young man who made a chopped house viral on social media, arrestedउक्त जानकारी देते हुए बेतिया पुलिस अधीक्षक अमरकेश डी ने बताया कि सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होने के बाद शिकारपुर थाना अध्यक्ष पुलिस निरीक्षक रामाश्रय यादव के नेतृत्व में एक टीम गठित कर उक्त युवक की पहचान कर गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया था गिरफ्तार युवा थाना क्षेत्र के धनकुटवा वार्ड नंबर 4 निवासी सुधांशु कुमार राय 19 वर्ष पिता बलिंदर राय बताया गया है जिसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है ।

Bihar News: Young man who made a chopped house viral on social media, arrested

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स