BiharNews विश्वकर्मा पूजा पर श्रमिकों को मिला बड़ा तोहफा, सीएम ने किया राशि अंतरण

संवाददाता मोहन सिंह
बेतिया/ पश्चिमचंपारण।
मुख्यमंत्री, नीतीश कुमार के कर कमलों द्वारा “बिहार भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड“ के अंतर्गत 5000 रुपये प्रति श्रमिक की दर से 16,04,929 निबंधित निर्माण श्रमिकों के खाते में वस्त्र सहायता योजना के तहत डीबीटी के माध्यम से 802 करोड़ 46 लाख रूपये की राशि का अंतरण किया गया एवं मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना के अंतर्गत राज्य के प्रशिक्षित युवाओं को एमएसएमई सार्वजनिक उपक्रमों व सरकारी संस्थानों में इंटर्नशिप हेतु नियोजन एवं आर्थिक सहायता के लिये वेब पोर्टल का शुभारंभ किया गया।
पश्चिम चम्पारण जिलान्तर्गत कुल 127132 निबंधित निर्माण श्रमिकों के खाते में 635660000 रूपये की राशि का अंतरण किया गया है।
पटना में आयोजित कार्यक्रम का लाइव प्रसारण समाहरणालय सभागार में किया गया। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी,
धर्मेन्द्र कुमार, उप विकास आयुक्त, सुमित कुमार, अपर समाहर्ता, राजीव रंजन सिन्हा, अपर समाहर्ता, विभागीय जांच, कुमार रविन्द्र, श्रम अधीक्षक, विजय कुमार ठाकुर, सभी श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी एवं दो सौ से अधिक निर्माण श्रमिकगण उपस्थित थे।
इस अवसर पर जिला पदाधिकारी ने श्रमिकगणों से बातचीत की और उनसे फीडबैक लिया। उन्होंने श्रमिकगण को विश्वकर्मा पूजा एवं आगामी नवरात्रि की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप सभी के कल्याण एवं उत्थान के लिए सरकार द्वारा कई कदम उठाये गये हैं। विभिन्न प्रकार की योजनाएं संचालित की जा रही है। आज वस्त्र सहायता योजना के तहत पांच-पांच हजार रूपये की राशि आप सभी प्राप्त हो रही है।
उन्होंने कहा कि सरकार की अन्य योजनाओं का भी लाभ आप सभी लें और लाभ प्राप्त करने में अगर किसी प्रकार की कोई कठिनाई हो रही हो तो तुरंत सूचित करें। आप सभी श्रमिकों के प्रत्येक कठिनाईयों को दूर करने के लिए जिला प्रशासन हर संभव प्रयास करेगा।
जवाहीर प्रसाद, विरेन्द्र प्रसाद, सुरेन्द्र साह, अशोक कुमार, नरेश कुमार, शिव प्रसाद सहित दर्जनों श्रमिकगणों ने वस्त्र एवं सहायता योजना से लाभान्वित करने हेतु सरकार एवं जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया।