Breaking Newsबिहार: बेतिया
Bihar News मकई के खेत में बने झोपड़ी में महिला का शव बरामद

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
पश्चिम चम्पारण के नौतन थाना अंतर्गत पश्चिमी नौतन के लक्ष्मीपुर वार्ड नंबर 4 स्थित मकई के खेत स्थित करकट सेड की एक झोपड़ी से पुलिस ने कुंती देवी (32 वर्ष) पति अशोक मुखिया का शव बरामद किया है।
पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम हेतु जीएमसीएच बेतिया भेज दिया है। सूत्रों के द्वारा महिला की गला दबाकर हत्या कर शव को झोपड़ी में रख दिए जाने की बात बताई जा रही है। मृत महिला 3 बच्ची की मां बताई जाती है।
घटना की पुष्टि करते हुए नौतन थानाध्यक्ष खालिद अख्तर ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु का सही कारण ज्ञात हो सकेगा। पुलिस ने एक मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।