Bihar news 24 घंटे के अंदर झपट्टा मार हीरो के 2 सदस्य छिनी गई मोबाइल के साथ गिरफ्तार

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
साठी पुलिस ने कांड दर्ज होने के 24 घंटे के अंदर ही झपट्टामार गिरोह के दो सदस्यों को झपट्टा मारकर छिनी गई मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर लिया उक्त जानकारी देते हुए बेतिया पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि एक 11 अप्रैल को साठी थाना क्षेत्र अंतर्गत नमी चौक के पास मोटर साइकिल सवार दो अज्ञात अपराधियों ने झपट्टा मारकर एक व्यक्ति की मोबाइल छीन लिया गया और अपराधियों ने चीनी गई मोबाइल के पे फोन से 20000 रुपैया निकाल लिया गया ।
इस संदर्भ में दिए गए आवेदन के आलोक में 14 अप्रैल को पुलिस ने एक कांड दर्ज कर लिया इस कांड के उद्भेदन एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा नरकटियागंज एसडीपीओ कुंदन कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित कर छापामारी करने का निर्देश दिया गया टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए साठी थाना के बसंतपुर निवासी संदीप साह पिता गामा साह एवं लालू यादव पिता मोहन यादव को छिनी गयी मोबाइल के अलावे दो और मोबाइल एवं घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल के साथ धर दबोचा गया गिरफ्तार अपराधियों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर लिया है ।
गठित पुलिस टीम में शिकारपुर पुलिस निरीक्षक रामाश्रय यादव साठी थाना अध्यक्ष उदय कुमार पुलिस अवर निरीक्षक अरविंद कुमार सिंह रणविजय कुमार सिंह आदि पुलिस पदाधिकारी शामिल थे