Bihar News-राघोपुर प्रखंड के जुड़ावनपुर करारी पंचायत के वार्ड नंबर 19 आम सभा हुआ

संवाददाता -राजेन्द्र कुमार
वैशाली/हाजीपुर।राघोपुर।खरौरिया टोला में भाकपा मालेजिला कमेटी सदस्य और खेत मजदूर सभा के जिला संयोजक रामबाबू भगत की अध्यक्षता में ग्राम सभा का आयोजन हुआ, इस ग्राम सभा को भाकपा माले जिला कमेटी सदस्य कमल देव नारायण भगत, शंकर राम, लगन देवराम, राम भवन पासवान, महिला नेता जट ही देवी, रीता देवी ने संबोधित करते हुए कहा झूठ, लूट और नफरत की बुनियाद पर चल रही मोदी की सरकार महंगाई, बेरोजगारी बढ़ा रही है।
अपने कॉरपोरेट मित्रों की सेवा के लिए उनके टैक्सों में छूट, और कर्ज माफ कर रही है, महिलाओं पर अत्याचार करने वाले, यौन शोषण करने वालों को संरक्षण देने वाली यह सरकार, आधा अधूरा मन से महिला आरक्षण बिल लोकसभा में लाकर महिलाओं को ठगना चाहती है, नेताओं ने कहा कि महिला आरक्षण बिल को जनगणना के बाद लागू करने की बात कही गई है, जनगणना 2021 में होना था मोदी जी को जनगणना करने से किसने रोका, उसमें भी राज्यसभा और विधान परिषद को आरक्षण के दायरे से बाहर रखा गया है, दलित, ओबीसी और अल्पसंख्यक महिलाओं के लिए आरक्षण का कोई प्रावधान नहीं किया गया है, महिला आरक्षण बिल जो राज्यसभा से पहले ही पारित था, लोकसभा में से भी पारित हो चुका है, परंतु जनगणना के नाम पर वह लागू नहीं होगा, मोदी ने एक और झूठ देश की महिलाओं के सामने परोसा है ।
नेताओं ने 22 सितंबर 2023 को हाजीपुर के रामचौरा में आयोजित, ऐपवा के जिला सम्मेलन, और 27 सितंबर 2023 को हाजीपुर गांधी आश्रम में आयोजित खेतव ग्रामीण मजदूर सभा के जिला सम्मेलन को सफल बनाने का आह्वान किया, उपस्थित जनसमुदाय में इन कार्यक्रमों को सफल करने का संकल्प लिया,