Breaking Newsबिहार

Bihar News-वैशाली जिले के वामपंथी आंदोलन के अग्रणी योद्धा विश्वेश्वर यादव का असामयिक निधन हो गया

संवाददाता राजेन्द्र कुमार

वैशाली /दयालपुर

भाकपा माले नेता तथा ऑल इंडिया किसान महासभा बिहार के अध्यक्ष कामरेड विश्वेश्वर यादव का चुनाव प्रचार के दौरान सुपौल जिले के पिपरा विधानसभा क्षेत्र में भाकपा माले उम्मीदवार अनिल कुमार के समर्थन में प्रचार करने के दौरान राजनीतिक के मैदान में संघर्ष करते हुए वीरगति को प्राप्त हुए. आज देर शाम परिजनों द्वारा उनके शव को बराटी थाना क्षेत्र के बहुआरा ग्राम स्थित आवास लाया गया। जहां सैकड़ो भाकपा माले कार्यकर्ता, ग्रामीण, जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, शिक्षाविद उपस्थित हुए।

Bihar News-वैशाली जिले के वामपंथी आंदोलन के अग्रणी योद्धा विश्वेश्वर यादव का असामयिक निधन हो गया

फाइल फोटो विश्वेश्वर यादव 

सभी लोगों ने उनके  शव पर फूल माला चढाकर कर श्रद्धांजलि अर्पित दिया। वहीं मौके पर उपस्थित किसान नेता बिंदेश्वर राय ने कहा कि कामरेड विशेश्वर यादव के निधन पर वामपंथी आंदोलन के लिए अपूरणीय क्षति हुई है. उन्होंने अपना संपूर्ण जीवन किसानों, मजदूरों और शोषितों के अधिकारों की लड़ाई के लिए समर्पित कर दिया. वे वैशाली जिला सहित बिहार सहकारिता आंदोलन में भी किसानों को सही समय पर खाद बीज उपलब्ध कराना, उत्पादन के सही मूल्य के लिए भी मजबूत आंदोलन किया. उनकी सादगी वैचारिक दृढ़ता और जन संघर्ष के प्रति निष्ठा आने वाली पीढ़ियां  के लिए प्रेरणा का स्रोत बनी रहेगीì. वही स्वर्गीय विशेश्वर बाबू के संघर्षों के साथी कामरेड सुरेश प्रसाद सिंह ने कहा कि  स्वर्गीय विशेश्वर यादव का जन्म एक- एक 1952 को हुआ था. पूर्व में  तंबाकू के व्यवसाय से जुड़े थे .इसी बीच सामंती विचार के लोगों के द्वारा उन्हें परेशान किया जाने लगा. खैनी के कारोबार के बाद पार्टी से जुड़ाव हुआ .किसानों एवं गरीबों के साथ हो रहे अत्याचार के लिए लड़ाई लगने लगे. विभिन्न किसान आंदोलन में भाग लिया. पूरा जीवन पर्यंत आंदोलन में लगे रहे. 1982 में इंडियन पीपुल्स फ्रंट से जुड़े एवं उसके जिला सचिव बने. उसके बाद किसान सभा से जुड़े एवं जिला सचिव बनाए  गए .उनके कार्यों से प्रभावित होकर पार्टी ने 1994 में अखिल भारतीय किसान सभा का पहले प्रदेश उपाध्यक्ष फिर अध्यक्ष बनाया गया. उनका पूरा जीवन संघर्ष में बिता . गरीबों के बे मसीहा थे. हमेशा गरीबों को परेशान करने वाले सामंती विचार के लोगों के खिलाफ जन आंदोलन किया।

Bihar News-वैशाली जिले के वामपंथी आंदोलन के अग्रणी योद्धा विश्वेश्वर यादव का असामयिक निधन हो गया

शोक व्यक्त करने वालों में डॉक्टर गौरी शंकर कुमार, मीना तिवारी ,सुरेश प्रसाद सिंह, योगेंद्र राय, सुमन कुमार, मनोज पांडे, ज्वाला प्रसाद, राजीव रंजन उर्फ पंकज यादव, राम अवतार शाह, सत्येंद्र कुमार शाह, महेंद्र गुप्ता ,रामनिवास राय ,लाल प्रसाद, डॉक्टर रंजीत कुमार, विकास कुमार, सरोज कुमार ,वीरेंद्र कुमार, बिंदेश्वर राय, सुमन कुमार यादव, भागवत शाह ,जितेंद्र कुमार सिंह, अमृत गिरी सहित भाकपा माले कार्यकर्ता शामिल है।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स