Breaking Newsबिहार

Bihar News : निर्मानाधीन फोरलेन में अंडर ग्राउंड बनाने को लेकर ग्रामीणों ने किया धरना प्रदर्शन

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार : सोनपुर प्रखंड के अतर्गत बाकरपुर से दिघबारा तक निर्मानाधीन फोरलेन पर लगभग2वर्ष पूर्व सोनपुर प्रखंड के परमानंदपुर रेलवे स्टेशन के समीप अंडर पास बनाए जाने की मांग नही माने जाने पर परमानंदपुर पंचायत तथा इसके आसपास के ग्रामीणों ने फोरलेन के निर्माण कार्य को रविवार को बाधित कर दिया।इस दौरान ग्रामीणों ने ट्रक सड़क के बीच लगाकर निर्मानाधीन सड़क को जाम किया।आक्रोसित ग्रामीणो ने प्रशासन के विरूद्ध जमकर नारेबाजी की।उन लोगो का कहना था कि3किलोमीटर तक कोई भी अंडर पास नही होने के साथ परमानंदपुर स्टेशन के नजदीक अंडर पास बनाए जाने को लेकर2वर्ष पूर्व सारण के डीएम एन्एच ए आई के अधिकारी समेत क्ई पदाऐ को अ़डर पास नही बनने से होने वाली परेशानी से अवगत कराया गया था।लेकिन2वर्ष बीत जाने के बाद भी मांग नही माने जाने पर रविवार को ग्रामीण आक्रोसित हो ग्ए।

Bihar News : निर्मानाधीन फोरलेन में अंडर ग्राउंड बनाने को लेकर ग्रामीणों ने किया धरना प्रदर्शन

आक्रोशित ग्रामीणों  का कहना था कि अ़डर पास नही बनने से शिकारपुर मखदुमपुर समेत क्ई गांव आवागमन के लिए लोगो को सड़क पार कर जाना होगा।जिससे आए दिन सड़क दुघर्टना की संभावना बनी रहेगी।इस प्रदर्शन मे परमानंदपुर पंचायत के सरपंच अवधेश राय,हरिवंश राय,अशोक राय,अमरनाथ राय,सुदीप राय,राजकुमार राय,जनार्दन शर्मा, नागेंद्र राय,समेत क्ई लोग मौजूद रहे ।

 

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स