Bihar News-वैशाली की मशहूर शायरा संजीदा अंबरी का मुजफ्फरपुर में गोली मारकर हत्या,मचा कोहराम

संवाददाता–राजेन्द्र कुमार
वैशाली/हाजीपुर/मुजफ्फरपुर।
मुजफ्फरपुर/हाजीपुर (वैशाली) बिहार में एक बार फिर बेखौफ अपराधियों ने सुशासन की प्रशासन को चुनौती पेश करते हुए मुजफ्फरपुर शहर के चंदवारा में वैशाली की मशहूर शायरा संजीदा अंबरी को सड़क पर ही गोली मारकर हत्या कर दी।जिसकी तस्वीर सीसीटीवी में साफ तौर पर दिखाई दे रही है।
संजीदा अंबरी वैशाली जिले हाजीपुर शहर के करीब किला लरूई बाशिंदा डॉक्टर कैसर मरहूम की बेटी थी।यह बीते कुछ साल से अपने पति के साथ मुजफ्फरपुर में रहती थी।पति विदेश में हैं।ये बिहार के मशहूर उर्दू दैनिक कौमी तंजीम में कई सालों से अपनी मजमून,शायरी भेज कर प्रकाशित करवाती रही हैं।जो लोगों को काफी पसंद आता था।
फाइल फोटो संजीदा अंबरी
इनकी हत्या देर रात हुई है।जब वह कहीं से अपने घर लौट रही थी।खबर मिलते ही मुजफ्फरपुर शहर से लेकर वैशाली जिले के किला लरूई गांव में कोहराम मच गया है।हर कोई खबर सुनकर स्तब्ध है।