Breaking Newsबिहार

Bihar News-लक्ष्य से अधिक आयुष्मान कार्ड बनाकर वैशाली पूरे राज्य में दूसरा स्थान प्राप्त किया

संवाददाता –राजेन्द्र कुमार

वैशाली /हाजीपुर

आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना तथा मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत आयुष्मान कार्ड निर्माण हेतु जिला पदाधिकारी श्री यशपाल मीणा के मार्गदर्शन में दिनांक 18 जुलाई से 7 अगस्त तक चलाए गए विशेष अभियान में 459143 आयुष्मान कार्ड बनाते हुए बिहार में दूसरे स्थान पर आया है।
विशेष अभियान के लिए वैशाली जिला के लिए 388874 आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य रखा गया था। वैशाली जिला में लक्ष्य से कहीं अधिक 459143 कार्ड बनाया, जो निर्धारित लक्ष्य का 118.07 प्रतिशत है।जिला में अभी तक योजना आने के बाद कुल 1314308 आयुष्मान कार्ड बनाएं जा चुके हैं।Bihar News- Vaishali secured second position in the entire state by making more Ayushman cards than the target

जिला पदाधिकारी श्री यशपाल मीणा ने इस कार्य से संबद्ध रहे सभी पदाधिकारियों और कर्मियों को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है।

Bihar News- Vaishali secured second position in the entire state by making more Ayushman cards than the target
पूरी अवधि के दौरान जिला पदाधिकारी खुद इस कार्य का प्रतिदिन मॉनिटरिंग करते रहें। वीसी के माध्यम से दिन में तीन बार समीक्षा बैठकें हुई।
उन्होंने इस कार्य के लिए वीएलई
की खास तौर पर प्रशंसा की।

 

.

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स