संवादाता राजेंद्र कुमार
दयालपुर / वैशाली
बीएमडी महाविद्यालय दयालपुर के परिसर में उन्नति फाउंडेशन द्वारा जॉब ओरिएंटेड वर्कशॉप का आयोजन किया गया। वर्कशॉप का उद्देश्य छात्रों को रोजगार के लिए तैयार करना एवं आधुनिक तकनीकी कौशल से लैस करना है।

कार्यक्रम के दौरान उन्नति फाउंडेशन के प्रशिक्षक राजेश कुमार ने छात्रों को वर्कशॉप से संबंधित विस्तृत जानकारी दी। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. श्याम रंजन प्रसाद सिंह ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि यह वर्कशॉप उनके शैक्षणिक और व्यावसायिक करियर के लिए अत्यंत लाभदायक सिद्ध होगी। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा स्नातक स्तर के सभी छात्रों के लिए जॉब ओरिएंटेड वर्कशॉप को अनिवार्य किया गया है।
उन्नति फाउंडेशन के प्रशिक्षक राजेश कुमार ने कहा कि यह 30 दिवसीय वर्कशॉप छात्रों के व्यक्तित्व विकास के साथ-साथ उन्हें जॉब के लिए योग्य बनाएगी। वर्कशॉप में भाग लेने वाले छात्रों का इंफोसिस कंपनी द्वारा कैंपस सेलेक्शन किया जाएगा, जिससे छात्रों को रोजगार पाने का सीधा अवसर मिलेगा।
उन्होंने छात्रों को डिजिटल युग की आवश्यकताओं से अवगत कराते हुए कहा कि आज के समय में एआई, चैटजीपीटी और आधुनिक संचार तकनीकों की जानकारी होना अत्यंत आवश्यक है। यह फाउंडेशन छात्रों को कुशल एवं प्रशिक्षित बनाकर कंपनियों से जोड़ने का कार्य कर रहा है।
कार्यक्रम में प्रोफेसर रवी चंद्रन, प्रोफेसर सौरभ कुमार, प्रोफेसर रविरंजन कुमार, प्रोफेसर राकेश कुमार सहित महाविद्यालय के दर्जनों छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।