Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar news सेंट्रल बैंक के सीएसपी संचालक से करीब तीन लाख नगद समेत एक मोबाइल की अज्ञात अपराधियों ने की लूट, जांच में जुटी पुलिस

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

बगहा पुलिस जिला के बथवरिय थाना क्षेत्र अंतर्गत महुआ बकरी के बीच पुल के समीप हथियार से लैस अज्ञात अपराधियों ने सेंट्रल बैंक के सीएसपी संचालक शत्रुघन कुमार यादव से दो लाख नवासी हजार नगद समेत एक मोबाइल की लूट होने का मामल प्रकाश में आया है।

Bihar news सेंट्रल बैंक के सीएसपी संचालक से करीब तीन लाख नगद समेत एक मोबाइल की अज्ञात अपराधियों ने की लूट, जांच में जुटी पुलिसमिली जानकारी अनुसार सीएसपी संचालक पैसा लेकर जा रहा था उसी बीच सुनसान जगह पर ग्लैमर बाइक से दो अज्ञात व्यक्ति रास्ते में खड़े थे जैसे सीएसपी संचालक वहां पहुंचा तो वह उन्हें हथियार दिखाकर गोली मारने का धमकी देने लगा और बोला कि जितना पैसा है सब दो नहीं तो तूने गोली मार देंगे सीएसपी संचालक डर कर सभी पैसा दे दिया और उसके हाथ में एक दो का मोबाइल था जो अपराधीयो के द्वारा ले लिया गया। और बाइक का चाभी भी ताकि बाइक से सीएसपी संचालक उनका पीछा ना कर सके घटना के बाद पीड़ित ने बथावरिय थाना को सूचना दिया। सूचना मिलते ही बथवरिया थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर सीएसपी संचालक घटना की पूरी जानकारी ली।

Bihar news सेंट्रल बैंक के सीएसपी संचालक से करीब तीन लाख नगद समेत एक मोबाइल की अज्ञात अपराधियों ने की लूट, जांच में जुटी पुलिसइस मामले में थानाध्यक्ष अमित कुमार पांडे ने बताया कि सीएसपी संचालक से आवेदन प्राप्त हुआ है आवेदन के आलोक में अपराधियों के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है जल्द ही कांड का उद्भेदन किया जायेगा

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स