Breaking Newsबिहार

Bihar News-लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के तहत 09-अररिया संसदीय निर्वाचन क्षेत्र का तीसरे चरण में दिनांक 07 मई 2024 को मतदान की तिथि निर्धारित है

संवाददाता -राजेन्द्र कुमार

अररिया

जिसको लेकर जिलास्तर पर निर्वाचन से संबंधित सभी आवश्यक तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
इसी क्रम में आज जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी, अररिया, श्रीमती इनायत खान द्वारा सभी पोलिंग पार्टी -सह- ईवीएम-वीवीपैट डिस्पैच सेंटरों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने सभी संबंधित पदाधिकारियों को त्वरित गति से आवश्यक तैयारी ससमय सुनिश्चित करने का निर्देश दिए।

Bihar News- Under the Lok Sabha General Elections 2024, the voting date for 09-Araria parliamentary constituency is scheduled on 07 May 2024 in the third phase
निरीक्षण के क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा डिस्पैच सेंटर पर कर्मियों का ब्रीफिंग स्थल, मतदान सामग्री वितरण स्थल, मतदान कर्मियों के लिए हेल्प डेस्क, वाहन पार्किंग स्थल सहित सभी आवश्यक व्यवस्था का अवलोकन किया।
ज्ञात हो कि अररिया लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र हेतु चार विधानसभावार पोलिंग पार्टी -सह- ईवीएम-वीवीपैट डिस्पैच डिस्पैच सेंटर क्रमशः 47 रानीगंज एवं 49 अररिया विधानसभा क्षेत्र हेतु अररिया अररिया कॉलेज, 46 नरपतगंज एवं 48 फारबिसगंज विधानसभा क्षेत्र हेतु कृषि उत्पादन बाजार समिति, 50 जोकीहाट विधानसभा क्षेत्र हेतु अल शम्स मिल्लिया काॅलेज अररिया तथा 51 सिकटी विधानसभा क्षेत्र एम.एल.डी.पी.के. यादव काॅलेज अररिया को बनाया गया है।

Bihar News- Under the Lok Sabha General Elections 2024, the voting date for 09-Araria parliamentary constituency is scheduled on 07 May 2024 in the third phase मौके पर अपर समाहर्ता आपदा, अररिया, सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता अररिया एवं फारबिसगंज एवं संबंधित पदाधिकारी गण उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स