Bihar News-जननी सुरक्षा योजना के तहत 137 गर्भवती माताओ के स्वास्थ्य की जांच कर दवा दी

संवाददाता -राजेन्द्र कुमार
वैशाली /राजापाकर ।
राजापाकर– सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजापाकर में सोमवार को प्रधानमंत्री जननी सुरक्षा योजना के तहत 137 गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच कर दवाइयां दी गई. इस मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एस पी उपाध्याय, डॉ ओमप्रकाश, डॉ मनीषा ठाकुर द्वारा शिविर में आई गर्भवती महिलाओं की जांच कर दवाइयां दी गई.
शिविर के संचालन में नव नियुक्त एएनएम प्रमिला, हेमा, रेखा, सरिता, नीलू, गुंजन, अर्चना आदि ने सहयोग किया. शिविर में गर्भवती महिलाओं की होमोग्लोबिन, एचआईवी, वजन, बीपी जांच की गई. वहीं उन्हें कैल्शियम, विटामिन बी कॉम्प्लेक्स एवं आवश्यकतानुसार दवाईयां दी गई. चिकित्सकों द्वारा विशेष निर्देश दिए गए की वे भारी वजन नहीं उठावें. भोजन में दूध, अंडे, फल, मिट, मछली आदि आवश्यकतानुसार ग्रहण करें. महीने में 9 एवं 20 तारीख को हर माह स्वास्थ्य कार्ड के साथ शिविर में आएं. इस तारीख को अथवा अवकाश का दिन हो तो अगले दिन आवें. वहीं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एस पी उपाध्याय ने लोगों को आवाह्न किया कि स्वास्थ्य केंद्र में ही प्रसव करायें ताकि जच्चा-बच्चा दोनों सुरक्षित रहें.विदित हो कि आशा ममता द्वारा अपने अपने क्षेत्र में घूम घूमकर गर्भवती महिलाओं को शिविर में लाने का कार्य करती हैं
.