Bihar news बेकाबू ट्रैक्टर ट्राली पलटी

मंटू राय संवाददाता
अररिया – फारबिसगंज प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत अड़राहा पंचायत वार्ड संख्या 1 पुल के समीप मंगलवार को ट्रेक्टर पर मिट्टी लोड ट्राली पुल के नीचे पलट गया। जिसमें ट्रेक्टर पर बैठे अड़राहा पंचायत वार्ड नंबर-02 निवासी सुरेन्द्र पासवान के पुत्र 17 वर्षीय अनिल पासवान को काफी चोट आई है, हालात बहुत ही नाजुक है। मौके पर मौजूद सामाजिक कार्यकर्ता प्रभात यादव, बुंदेल पासवान, सोनू यादव ने आनन-फानन में अनुमंडलीय अस्पताल फारबिसगंज में भर्ती कराया जहाँ उसे रेफर कर दिया गया।
घायल अनिल पासवान को उमेश मंडल के पास भर्ती किया गया। ग्रामीणों के सहयोग से काफी मकसद के बाद ट्रेक्टर को जेसीबी से निकाला गया। ट्रेक्टर भी पुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। घटना के बाद मौके पर जुटे लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल के परिजनों को फोन पर घटना की जानकारी दी।
मौके पर परवाहा कैम्प प्रभारी एस आई विश्वमोहन पासवान ने घटना स्थल पर पहुँच कर जायजा लिया।
बता दें कि मंगलवार को ट्रेक्टर मालिक अड़राहा निवासी दिनेश पासवान के पुत्र संजीत पासवान गाँव में ही मिट्टी लादकर घर भरने का काम कर रहे थे। सुरेन्द्र पासवान के पुत्र अनिल पासवान मिट्टी काटकर ट्रेक्टर के ट्राली भरने का मजदूरी कर रहे थे। मिट्टी झांकने के क्रम में ट्रेक्टर पर बैठे रास्ते में ट्रेक्टर अनियंत्रित हो गया और ट्रेक्टर पलट गया। जहाँ पर ट्रेक्टर चालक व मजदूर दोनों घायल हो गया। बताया जा रहा है कि घायल अनिल के माँ-बाप दोनों मुकबाधिर है। मजदूरी कर किसी तरह घर का भरण-पोषण करते हैं।