संवाददाता. मोहन सिंह. बेतिया
अलग अलग जगहों पर मोटरसाइकिल व स्कूटी की सड़क दुर्घटना में दो व्यक्तियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जिसे स्थानीय ग्रामीणों उठाकर जीएमसीएच अस्पताल पहुंचाया ।

मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की करीब 12:00 से 12:30 के बीच मनुआपुल थाना क्षेत्र के बेतिया चनपटिया मुख्य सड़क में कुड़िया कोठी के पास
स्कूटी से आ रहे अज्ञात व्यक्ति की तांगा से टक्कर होने के बाद सड़क दुर्घटना मैं मौत हो गई जबकि मोटरसाइकिल से आ रहे हैं दूसरे व्यक्ति की मौत ट्रैक्टर से आमने सामने की हुई टक्कर में काली बाग ओपी क्षेत्र के छावनी स्थित मिर्जा टोली के पास हो गई घटनास्थल पर ही हो गई।

जिसकी पहचान चौतरवा थाना के मझउवा गांव निवासी सतेन्द्र मिश्रा पिता शंभू मिश्र के रूप में की गई है वही समाचार लिखे जाने तक गुड़िया कोठी स्थित दुर्घटना में मरे व्यक्ति की पहचान नहीं हो सकी है बताते चलें कि दुर्घटना स्थल के आसपास के ग्रामीणों में दोनों शवों को जीएमसीएच, बेतिया पहुंचाया