Bihar News: चोरी की एक बहुमूल्य धातु की भगवान बुद्ध की मूर्ति के साथ दो मूर्ति तस्करों को गिरफ्तार किया

संवाददाता-मोहन सिह
बेतिया-बेतिया पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर चोरी की एक बहुमूल्य धातु की भगवान बुद्ध की मूर्ति के साथ दो मूर्ति तस्करों को गिरफ्तार किया है।उक्त जानकारी देते हूए पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली की दो मूर्ति तस्कर गौनाहा रेलवे स्टेशन के पास बहुमूल्य धातु की एक बौद्ध की मूर्ति बिक्री के लिए लाने वाले है।सूचना के आलोक मे पुलिस अधीक्षक ने गौनाहा थाना अध्यक्ष राजीव नौदन सिन्हा के नेतृत्व मे एक टीम गठित छापेमारी करने का निर्देश दिया।गौनाहा रेलवे स्टेशन के पुरब गौनाहा सहोदरा रोड मे मोटरसाइकिल सवार वह मूर्ति तस्करों को चोरी की एक भगवान बुद्ध की मूर्ति के साथ धर दबोचा गया।गिरफ्तार किए गये मूर्ति तस्करों मे मटियारिया थाना के धुमली परसा निवासी केदार महतो उम्र35वर्ष पिता शेषनाथ महतो एवं राम चरण दिसवा उम्र40वर्ष पिता रामभरोस दिसवा शामिल है बरामद मूर्ति का वजन11किलो660ग्राम बताया गया है।