Breaking Newsबिहार

Bihar News-कला संस्कृति एवं युवा विभाग तथा जिला प्रशासन, वैशाली के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय जिला स्तरीय युवा महोत्सव -2024 का शुभारंभ

संवाददाता -राजेन्द्र कुमार

वैशाली /हाजीपुर। आरएन , हाजीपुर के सभागार में कल 25 सितंबर को सुबह 10.30 बजे से हो रहा है।
इस अवसर पर विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता आयोजित की गई है।समूह गायन की प्रस्तुति होगी, समूह लोक नृत्य होगा।

Bihar News-Two-day District Level Youth Festival-2024 inaugurated under the joint aegis of Art, Culture and Youth Department and District Administration, Vaishali

 

लघु नाटिका देखने को मिलेगी।इसके अलावे भारतीय वाद्य वायन एकल सितार, गिटार ,बांसुरी ,तबला, वीणा , मृदंगम ,वायलिन, सारंगी, सरोद, शहनाई/ पखावज एकल में 5 मिनट से 15 मिनट का समय निर्धारित है, जिसमें संगत कलाकार सहित तीन कलाकार ,हारमोनियम वादन सुगम में 5 से 10 मिनट का समय है जिसमें संगत कलाकार सहित तीन कलाकार ,वक्तृक्ता भाषा हिंदी एवं अंग्रेजी एकल में 3 मिनट का समय ,इसके अलावे चाक्षुष कला ,चित्रकला, पारंपरिक आधुनिक एवं कार्टून 90 मिनट अधिकतम समय निर्धारित है ।इस प्रतियोगिता में 15 वर्ष से 29 वर्ष तक के प्रतिभागी शामिल हो रहे हैं।Bihar News-Two-day District Level Youth Festival-2024 inaugurated under the joint aegis of Art, Culture and Youth Department and District Administration, Vaishali

 

जिले के विभिन्न प्रखंडों से बड़ी संख्या में प्रतिभागी युवा महोत्सव में भाग ले रहे हैं।यदि आप कला प्रेमी हैं, जीवन में गीत संगीत के महत्त्व से वाकिफ हैं तो यह उत्सव आप ही के लिए है।सुबह समय पर कार्यक्रम स्थल पर चले आइए, प्रोग्राम का लुत्फ उठाइए और हां, युवाओं का हौसला आफजाई जरूर कीजिए।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स