Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar news गंडक नदी में डूबने से दो बच्चे लापता, कइयों ने बचाई जान

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

बगहा स्थित फ़िर एक बार शास्त्री नगर घाट पर नहाने के क्रम में गंडक नदी में कई बच्चे डूब गए। इनमें कइयों नें अपनी जान बचा ली है, लेकिन दो बच्चे अभी भी लापता हैं।

Bihar news Two children missing due to drowning in Gandak river, many saved their lives
घटना के बाद इलाके में चित्कार औऱ कोहराम मच गया है ।दरअसल रविवार की छुट्टी के कारण कई बच्चे गंडक नदी में नहा रहे थे, तभी नहाने के दौरान गहरे पानी में चले जाने के कारण यह हादसा हुआ है। हादसे में कई बच्चों नें तैर क़र स्थानीय नाविक औऱ गौतखोर के सहारे अपनी जान बचाई है जबकि दो बच्चे नदी में डूब गए हैं जिनकी तलाश जारी है।वहीं नगर परिषद के चेयरमैन पति पप्पू गुप्ता भी सूचना पाकर मौके पर पहुँचे हैं औऱ स्थानीय ग्रामीणों की सहयोग से लापता बच्चों की ख़ोज बीन में लोग जुटे हुए हैं ।Bihar news Two children missing due to drowning in Gandak river, many saved their lives

इधर सूचना के बाद मौके पर पहुंची SDRF की टीम भी लापता बच्चों को ढूंढने की क्वायद में जुटी है, घटना शास्त्रीनगर स्थित बगहा एक ब्लॉक के आस पास गंडक नदी घाट की बताई जा रही है ।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स