Bihar News-छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले में शहीद जवान के याद में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

संवाददाता –राजेन्द्र कुमार
वैशाली /राजापाकर ।
राजापाकर — बखरी बराई पंचायत के बनबीरा ग्राम में छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले में 29 जून 2010 को शहीद हुए सीआरपीएफ के हवलदार स्वर्गीय तारकेश्वर राय के सम्मान में नमन कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
जिसमें सीआरपीएफ मुजफ्फरपुर के इंस्पेक्टर राजेश कुमार के नेतृत्व में अनेक सीआरपीएफ के सुरक्षा बल मौके पर पहुंचे एवं शहीद हवलदार तारकेश्वर राय के तैल चित्र पर फुल माला चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित किया. मौके पर सीआरपीएफ के इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने कहा कि 29 जून 2010 को छत्तीसगढ़ में नक्सलियों से लोहा लेते हुए शहीद हवलदार शहीद हुए थे. उनके याद में यह कार्यक्रम उनके आवास पर मुजफ्फरपुर सीआरपीएफ के टीम द्वारा आयोजित की गई है. वहीं कार्यक्रम में स्थानीय ग्रामीण, जनप्रतिनिधि, अनेक गणमान्य लोग भी उपस्थित हुए. सभी लोगों ने उनके तैल चित्र पर फूल माला चढ़कर श्रद्धांजलि दिया.
राजापाकर थाना से एस आई सुनील कुमार यादव के नेतृत्व में सुरक्षा बल भी मौके पर पहुंचे एवं कार्यक्रम में शामिल हुए. श्रद्धांजलि देने वालों में सीआरपीएफ इंस्पेक्टर राजेश कुमार, सरपंच हरि मंगल राय, डॉक्टर हरी लाल राय, निर्मला देवी, सानु झा, नीतीश कुमार ,रविंद्र राय, टुनटुन कुमार, मन्नटुन कुमार, सत्येंद्र राय, डॉक्टर विकास कुमार, शंकर राम अभिषेक कुमार, विशाल कुमार सहित अनेक लोग शामिल हैं.