Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News स्वरोजगार हेतु 09 अभ्यार्थियों को निःशुल्क उपलब्ध कराया गया टूल किट

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

श्रम संसाधन विभाग अंतर्गत जिला नियोजनालय पश्चिम चम्पारण, बेतिया द्वारा राज्य के बेरोजगार युवाओं को नियोजन सहायता उपलब्ध कराने के क्रम में टुल किट एवं स्टडी किट वितरण कार्यक्रम का आयोजन 05 दिसंबर24 को किया गया।Bihar News Tool kit provided free of cost to 09 candidates for self-employment

11नियोजन सेवा का विस्तार कार्यक्रम के तहत नियोजनालय में निबंधित मान्यता प्राप्त प्रशिक्षण संस्थान से प्रशिक्षित कुल 09 (नौ) अभ्यार्थियों को स्वरोजगार हेतु संबंधित ट्रेड का टुल किट निःशुल्क उपलब्ध कराया गया। साथ ही नियोजन-सह-मार्गदर्शन कार्यक्रम के तहत प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने वाले न्युनतम पारिवारिक वार्षिक आय रू0 1,80,000.00 से कम तथा नियोजनालय में निबंधित कुल 21 (इक्कीस) अभ्यार्थियों को संबंधित परीक्षा की पुस्तकें स्टडी किट के रूप में निःशुल्क उपलब्ध करायी गई।

Bihar News Tool kit provided free of cost to 09 candidates for self-employment

कार्यक्रम में टुल किट एवं स्टडी किट का वितरण जिला नियोजन पदाधिकारी, मुकुंद माधव द्वारा किया गया। उपस्थित लाभार्थियों को संबोधन के क्रम में जिला नियोजन पदाधिकारी द्वारा टुल किट एवं स्टडी किट योजना को आर्थिक रूप से कमजोर बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार एवं स्वरोजगार से जुड़कर बेहतर आजीविका प्राप्त करने में उपयोगी बताया। प्रतियोगिता परीक्षा संबंधी पुस्तकों के अभाव में आर्थिक रूप से कमजोर अभ्यर्थी प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी सही ढंग से नहीं कर पाते। स्टडी किट पुस्तक के अभाव को दूर कर उन्हें प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी में मदद करेगा तथा वे सरकारी नौकरी प्राप्त कर सकेंगे। इसी प्रकार तकनीकी प्रशिक्षण प्राप्त अभ्यर्थी टुल किट का उपयोग स्वरोजगार के रूप करते हुए आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन सकेंगे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स