Breaking Newsबिहार

Bihar News- 14 मार्च को जिला पदाधिकारी के निदेशानुसार विशिष्ठ दत्तक ग्रहण संस्थान वैशाली का त्रैमासिक निरीक्षण किया गया

संवाददाता–राजेन्द्र कुमार

वैशाली/जिला स्तरीय निरीक्षण समिति के द्वारा किया गया । जिला निरीक्षण समिति के सदस्य के रूप में सिविल सर्जन वैशाली , पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय ) ,वैशाली , शोभा बाल कल्याण समिति , डॉ चंदन , सीमा कुमारी एडीपीसी , प्रशांत , एडीसीपी, एवम सुधीर शुक्ला, हेड चाइल्ड लाइन ने निरीक्षण किया ।

निरीक्षण के समय कुल 12 बच्चे की जानकारी ली गई । उस समय 8 बच्चे आँगनवाड़ी केंद्र गए हुए थे । 2 बच्चों को भी आँगनवाड़ी से जोड़ने का निदेश दिया गया । 4 बच्चे संस्थान में मौजूद पाए गए । बच्चों की स्वास्थ्य जांच की गई । संस्थान में रख रखाव , सफाई का मुआयना कर संतोषजनक पाया गया ।Bihar News- 14 मार्च को जिला पदाधिकारी के निदेशानुसार विशिष्ठ दत्तक ग्रहण संस्थान , वैशाली का त्रैमासिक निरीक्षण किया गया

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स