Breaking Newsबिहार

Bihar News- यूरिया के किल्लत और किसान भाइयों के समस्या को लेकर आज (किसान दिवस) पर कृषि मंत्री से उनके आवास पर पटना में

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार

वैशाली/यूरिया, DAP की किल्लत को देखते हुए और किसान भाईयों की समस्या सुनकर जब पता चला की ज्यादा तर दुकानों में यूरिया नहीं मिल रहा है, और जहाँ यूरिया मिल भी रहा है वहाँ दुकानदारों द्वारा यूरिया का कालाबजारी कर दोगुने- तीगुने भाव में बेचा जा रहा हैं,,, जो किसानों के पहुँच से बाहर की बात है।Bihar News- यूरिया के किल्लत और किसान भाइयों के समस्या को लेकर आज (किसान दिवस) पर कृषि मंत्री से उनके आवास पर पटना में

इन सभी बातो को लेकर कृषि मंत्री बड़े भाई समान कुमार सर्वजीत पासवान जी से मुलाकात कर सारी समस्याओं से उनको अवगत कराया। उन्होंने यूरिया के किल्ल लेकर केंद्र सरकार द्वारा बिहार के साथ भेद – भाव एवं दोयेत्व दर्जे का व्यवहार करने की बात कही।
साथ ही मुझे अश्वाशन दिया गया की जल्द ही यूरिया की कमी पूरी किया जायेगा,,,और कालाबजारी करने वाले दुकानदारों के खिलाफ आज से ही कड़ी करवाई करने का दिशा निर्देश दिया जायेगा।Bihar News- यूरिया के किल्लत और किसान भाइयों के समस्या को लेकर आज (किसान दिवस) पर कृषि मंत्री से उनके आवास पर पटना में

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स