Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News-आज हाजीपुर के अक्षैवट राय स्टेडियम मे भाकपा माले ने लोक सभा और राज्य सभा के सांसदो के निलंबन के खिलाफ विरोध मार्च निकाला

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार

वैशाली/हाजीपुर।
इंडिया गठबंधन के राष्ट्रव्यापी आह्वान के तहत भाकपा माले जिला कमेटी के बैनर से जिला सचिव विशेश्वर प्रसाद यादव, जिला कमेटी सदस्य, सुरेंद्र प्रसाद सिंह, रामबाबू भगत, प्रेमा देवी , राम पारस भारती, संगीता देवी,के नेतृत्व मेंसैकड़ो कार्यकर्ताओं ने अक्षयवट राय स्टेडियम परिसर से शहर के विभिन्न मार्गो से विरोध मार्च निकालकर गांधी चौक पहुंचकर नुक्कड़ सभा किया, विदित हो कि लोकसभा और राज्यसभा से थोक भाव में लगभग डेढ़ सौ सांसदों के निलंबन के खिलाफ आज का यह विरोध मार्च आयोजित था

Bihar News- Today, CPI(ML) took out a protest march against the suspension of Lok Sabha and Rajya Sabha MPs at Akshaivat Rai Stadium in Hajipur.

विरोध है मार्च में उपरोक्त नेताओं के अतिरिक्त गोपाल पासवान, मजिंदर शाह, कुमारी गिरजा पासवान, रामनाथ सिंह, रामनिवास प्रसाद यादव, विजय महाराज, श्याम नंदन सिंह, राम प्रसिद्ध राय, सहित अन्य शामिल थे, गांधी चौक पर इंडियागठबंधन के अन्य घटक दलों राजद, जदयू, कांग्रेस के द्वारा जारी धरना सभा में भी मलिक कार्यकर्ताओं का समूह शामिल हुआ और जिलाधिकारी को राष्ट्रपति को संबोधित संयुक्त ज्ञापन सोपा, सभा को संबोधित करते हुए नेताओं ने कहा कि मोदी की सरकार अपने एक सांसद जिसने धुआं बम लेकर संसद के अंदर घुसने वाले युवकों को पास दिया था को बचाने के लिए विपक्ष के लगभग डेढ़ सौ सांसदों को निलंबित कर विपक्ष मुक्त सदन बनाने का प्रयास किया, फासीवादी मोदी की सरकार विपक्ष मुक्त सदन और आंदोलन मुक्त सड़क चाहती है, हिटलर के रास्ते पर चलने वाली मोदी सरकार का भी वही हश्र होगा जो हिटलरका हुआ था।

Bihar News- Today, CPI(ML) took out a protest march against the suspension of Lok Sabha and Rajya Sabha MPs at Akshaivat Rai Stadium in Hajipur.

इस देश के संविधान और लोकतंत्र की रक्षा के लिए देश की जनता अपना प्राण न्योछावर करने से ही पीछे नहीं रहेगी, मोदी तानाशाही के खिलाफ संघर्ष लगातार जारी रहेगा।

 

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स