Breaking Newsबिहार

Bihar News-सरकार की विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों के कार्यान्वयन की स्थिति जानने और फीडबैक के लिए आज जिला पदाधिकारी श्री यशपाल मीणा ने समाहरणालय सभाकक्ष में कई लाभुकों (Beneficiary) के साथ संवाद किया

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार

वैशाली /हाजीपुर।

संवाद के दौरान प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की एक लाभुक महिला ने इस योजना को कारगर बताते हुए इसके लिए सरकार और जिला प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया।Bihar News-To know the status of implementation of various schemes and programs of the government and to get feedback, District Magistrate Mr. Yashpal Meena today interacted with several beneficiaries in the Collectorate hall

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना गर्भवती महिलाओं और स्तनपान करने वाली माताओं की सहायता के लिए है।इस योजना का उद्देश्य सामाजिक और आर्थिक रूप से वंचित वर्ग की महिलाओं को मातृत्व लाभ प्रदान करना है ।

Bihar News-To know the status of implementation of various schemes and programs of the government and to get feedback, District Magistrate Mr. Yashpal Meena today interacted with several beneficiaries in the Collectorate hall

इसके तहत पात्र महिलाओं को 5000 रूपए की नकद राशि बतौर सहायता दी जाती है।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स