Breaking Newsबिहार: बेतिया
Bihar news बेतिया में तिरंगा यात्रा व घर घर तिरंगा साबित हुआ फ्लॉप- शो

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त के अवसर पर भाजपा द्वारा घोषित तिरंगा यात्रा एवं घर-घर तिरंगा कार्यक्रम बेतिया में पूरी तरह फ्लॉप- शो साबित हुआ ।
नगर के भाजपा समर्थक मोहल्ले में भी किसी भी भाजपा के घर पर तिरंगा देखने को नहीं मिला। क्योंकि बेतिया में भाजपा कार्यकर्ताओं या जनप्रतिनिधियों द्वारा कोई भी सार्थक प्रयास नहीं किए गए थे और न तिरंगा ही बांटे गए थे।
अगर जिले में तिरंगा यात्रा और घर-घर तिरंगा का जज्बा देखने को मिला तो भारत नेपाल के सीमावर्ती क्षेत्र में जहां एस एस बी के कैंप है या जवान तैनात हैं। इसके अलावे अगर घर-घर तिरंगा देखने को मिला भी तो वहां मिला जिन प्रखंडों में भाजपा के कुछ विधायकों के घर हैं।