Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar news लूट की मोबाइल एवं पैसे के साथ तीन लुटेरे गिरफ्तार

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

साठी पुलिस ने 1 जुलाई को साथी थाना क्षेत्र अंतर्गत हिक्षोपाल रेलवे दल के पास बेतिया नरकटियागंज मुक्ति पथ में सीएसपी संचालक से लूटी गई 492100 रुपया और मोबाइल के मामले में तीन लुटेरों को लूटी गई मोबाइल एवं लूट की कुछ पैसे के साथ धर दबोचा है‌।Bihar news Three robbers arrested with looted mobile and money

उक्त जानकारी देते हुए बेतिया एसपी अमरकेश डी ने बताया कि लूट कांड के बाद प्राथमिक की दर्ज करते हुए नरकटियागंज एसडीपीओ के नेतृत्व में एक एस आई टी टीम गठित कर मामले का उद्वेदन करने का निर्देश दिया गया। टीम द्वारा तकनीकी एवं मैनुअल अनुसंधान के आधार पर तीन लुटेरों को लूटी गई मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर लिया गया और उनके पास से लूट की 54500 रुपया भी बरामद किया है। गिरफ्तार लुटेरे में चनपटिया थाना के पड़ुकिया निवासी अविनाश कुमार तिवारी 27 वर्ष पिता मुरारी तिवारी, बरवाचाप निवासी तबरेज आलम 28 वर्ष पिता मुर्तुजा आलम एवं लागुना बैरगनिया निवासी अली आजम पिता रियाजुल शामिल हैं।

Bihar news Three robbers arrested with looted mobile and money

गठित एसआईटी टीम में शिकारपुर पुलिस अंचल निरीक्षक राजीव कुमार, साठी थाना अध्यक्ष पुलिस निरीक्षक धीरज कुमार आदि पुरुष पदाधिकारी शामिल थे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स