Bihar News: डकैती एंव आपराधिक घटना की योजना बनाते हुए तीन अभियुक्त गिरफ्तार

मंटू राय संवाददाता अररिया
दिनांक -22.08.2021 को गुप्त सुचना के आधार पर वीरपुर चौक बथनाहा के पास भोला साह के चाय नाश्ता दुकान के पास लुट डकैती एवं आपराधिक घटना की योजना बनाते हुए एवं आर्म्स रखे हुए तीन व्यक्ति 1.मो 0 साहिद , पे 0 अताबुल रहमान , सा 0 मधुरा दक्षिण , वार्ड सं 0 08 , थाना नरपतगंज , 2.मो 0 आजम , पे 0 मो 0 समसुल , सा ० साहेबगंज , वार्ड सं 0 08 , थाना नरपतगंज तथा 3.मनोज यादव , पे ० नारायण यादव , सा 0 अमौना , वार्ड सं 0 03 , थाना जोगबनी जिला अररिया को गिरफतार किया गया । पकड़ाये तीनों व्यक्तियों के द्वारा बड़का राजु , फिरोज , परवेज , सुमित सोनी रिंकु मंडल तथा रविन्द्र पासवान के बारे में बताया गया कि ये लोग हथियार सप्लायर हैं ।
सभी के घर पर छापामारी किया गया तो सभी के पास हथियार बरामद हो सकता है । जिसके पश्चात छापामारी करने पर 4.सुमित सोनी , पे ० वीरेन्द्र सोनी , सा 0 स्वास्तिकनगर , थाना जोगबनी जिला अररिया , को जोगबनी बसस्टैंण्ड के पास से 5.लालबहादुर स्वर्णकार उर्फ बड़का राजु , उम्र 41 वर्ष , पे 0 मुनिलाल स्वर्णकार , सा 0 मधुरा उत्तर , वार्ड सं 0 09 , थाना नरपतगंज , जिला अररिया , को नरपतगंज बाजार स्थित उसके सोना चांदी दुकान से तथा 6.मो ० फिरोज आलम , उम्र 44 वर्ष , पे 0 मो 0 समीदुरहमान , सा 0 चकरदाहा , वार्ड सं 0 07 , थाना नरपतगंज , जिला अररिया को चकरदाहा हाट नरपतगंज से गिरफतार किया गया ।
रिंकु मंडल , रविन्द्र पासवान तथा परवेज के घर पर छापामारी किया गया तो उन्हें फरार पाया गया । गिरफ्तार अभियुक्त एवं उनके पास से बरामद सामग्री 1. मो 0 साहिद , उम्र 30 वर्ष , पे ० अताबुल रहमान , सा 0 मधुरा दक्षिण , वार्ड सं 0 08 , थाना नरपतगंज , जिला अररिया , बरामद सामान- एक पिस्टल मैगजीन सहित , जिसमें एक जिन्दा गोली एवं एक मोबाइल 2. मो 0 आजम , उम्र 50 वर्ष , पे 0 मो 0 समसुल , सा 0 साहेबगंज , वार्ड सं 0 08 , थाना नरपतगंज , जिला अररिया , सभी को न्यायिक हिरासत मे भेज दिया गया।