Breaking Newsबिहार

Bihar News-मध निषेध विभाग के टीम ने छापामारी कर देसी व अंग्रेजी शराब को जप्त करते हुए एक धंधेबाज को किया गिरफ्तार।

300 लीटर देशी शराब,4 कार्टून अंग्रेजी शराब हुआ बरामद

सोनपुर । बिहार में पूर्ण रूप से शराब बंद है फिर भी यह धंधा बंद नहीं हो रहा है । कम लागत में मुनाफा ज्यादा होने के कारण लोग लुके छिपे शराब के निर्माण कर रहे हैं । शराब बेच रहे हैं, शराब पी रहे हैं। ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई करने के लिए मद्ध निषेध विभाग की टीम लगातार छापामारी कर शराब को जप्त कर रहे हैं । इस धंधे में संलिप्त लोगों को पकड़कर जेल भेजे जा रहे हैं ।

Bihar News-मध निषेध विभाग के टीम ने छापामारी कर देसी व अंग्रेजी शराब को जप्त करते हुए एक धंधेबाज को किया गिरफ्तार। 

ऐसा ही एक मामला मंगलवार को मद्ध निषेध थाना दुधाईला सोनपुर ने भारी मात्रा में देसी व अंग्रेजी शराब को जप्त करते हुए एक धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया ।

Bihar News-मध निषेध विभाग के टीम ने छापामारी कर देसी व अंग्रेजी शराब को जप्त करते हुए एक धंधेबाज को किया गिरफ्तार। 

एएसआई राकेश कुमार ने मंगलवार को बताया कि सबलपुर बंगाली दियरा क्षेत्र से 7 गैलन में कुल 300 लीटर देसी शराब,4 कार्टून अंग्रेजी शराब कुल 190 पीस सभी अंग्रेजी शराब 180 एमएल के उत्तर प्रदेश के निर्मित है। गिरफ्तार शराब धंधेबाज पप्पू कुमार पिता नन्हक राय घर सबलपुर चहाराम थाना सोनपुर के निवासी है। इस छापामारी के दौरान एक शराब धंधेबाज मौके का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा । इस छापामारी में एएसआई राकेश कुमार ,सिपाही अरुण कुमार पंडित, राजेश कुमार, अनमोल कुमार, राजकुमार ,ब्यूटी कुमारी ,ड्राइवर सुनील कुमार सहित अन्य सिपाही रहे ।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स